नकली शराब बनाने की चल रही थी तैयारी, स्प्रीट के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नावानगर थानान्तर्गत एन० एच० 120 स्थित पंचघरवा पुल के पश्चिम कॉव नदी के किनारे स्थित झाडी में स्प्रिंट माफिया चोरी छिपे स्प्रिंट से विदेशी शराब बना एवं विकी कर रहे थे। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये रात्रि करीब 20 :15 बजे काँव नदी के किनारे झाडी का घेराबंदी कर शराब बनाने और बेचने वाले में से 8 व्यक्तियों को पकडा गया तथा कुछ व्यक्ति भागने में सफल रहे।
कुल 12 जार प्रत्येक जार के करीब 18 लिटर
काँच नदी के किनारे झाडी का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में झाड़ी में छिपाकर रखा एक प्लास्टिक का ब्लू रंग का सील पैक जार जिसमे स्प्रिंट जैसा तरल पदार्थ भरा हुआ कुल 12 जार प्रत्येक जार के करीब 18 लिटर कुल 216 लीटर, उजला रंग के प्लास्टिक के गैलन में 7 पीस प्रत्येक गैलन में करीब 5 लीटर सील पैक कुल 35 लीटर, उजला रंग के प्लास्टिक के गैलन में भरा पैक 03 पीस प्रत्येक गैलन 05 लीटर कुल 15 लीटर प्रत्येक गैलन पर अल्कोहल कुल 266 लीटर स्प्रीट तथा उजला रंग के प्लास्टिक के 02 बोरा में रखा कुल 420 पीस प्लास्टिक शीशी प्रत्येक शीशी में 180 ML भरा हुआ कुल 75.800 लीटर बॉम्बे व्हिस्की एक प्लास्टिक के बड़ा बोरा में खाली उजला रंग का प्लास्टिक का शीशी करीब 180 एम0एल0 तरल पदार्थ भरने जैसा कुल 1500 पीस, कुल 153 रंगीन रैपर कागज प्रत्येक रैपर में 28 पीस रैपर कुल 4284 पीस, काला रंग के शीशी का ढक्कन कुल 2905 पीस, एक आसमानी रंग का प्लास्टिक का काला ढक्कन लगा करीब 100 लीटर का खाली डिब्बा उजला रंग का प्लास्टिक का 2 नल अलग-अलग लगा हुआ बरामद किया गया है। जिस संबंध में नावानगर थाना मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस त्वरित करवाई करते हुए सोनू साह रूपसागर, पंकज यादव नावाडेरा, कन्हैया कुमार परमेश्वरपुर, थाना- दावथ, विकास कुमार, जयप्रकाश राय, लल्लु यादव, चंदन तिवारी एवं रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है|