शराब की बड़ी खेप के साथ पिकअप बरामद, चालक पुलिस के चंगुल में
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार में शराबबंदी है उसके वावजूद भी शराब की खेप मिलना कम नही हो रहा है| ताज़ा मामला नावानगर थाना क्षेत की है| जहा रविवार को गुप्त सूचना पर हाईनेशनल सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर स्थानीय बाजार के पास पुलिस ने एक पीकअप कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के गोविन्दगढ निवासी गुरुदेव सिंह व चालक रामबांस निवासी प्रकाश यादव है. गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बरामद अंग्रेजी शराब 99 पेटी में थी, जो कुल 858.720 लीटर थी. जानकारी के अनुसार हाईवे से शराब की खेप गुजरने की गुप्त सूचना पर सोनवर्षा ओपी पुलिस ने टीम एमिटी स्कूल के पास अपना जाल बिछाया.
इसी दौरान टीम की नजर मलियाबाग से आरा की दिशा से जा रही तेज रफ्तार पिकअप कंटेनर पर पड़ी. पुलिस ने जब कंटेनर वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखे 99 कार्टन शराब मिला. जिसे पुलिस ने वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया. इस संबंध में ओपीध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि जब्त शराब में 180 एमएल के राॅयल थ्री एक्स रम 74 कार्टन कुल 639.360 लीटर, इंपेट ब्लू 24 कार्टन कुल 207.360 लीटर तथा किंग फिसर वियर एक कार्टन 12 लीटर था ,न्या बर्ष में पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है