ससुराल जाने से इंकार किया पत्नी तो पति ने तेजाब से किया हमला, महिला की हालत गम्भीर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिले के भिक्षु डेरा गांव में पति द्वारा पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया जिससे पत्नी की स्थिति गम्भीर हो गई।ग्रामीणों द्वारा महिला को आनन फानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। तेज़ाब से अटैक के महिला का चेहरा खराब हो गया है।वही पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके फरार हो गया है।वही सूचना पर पहुंची मामले की छानबीन व पति की गिरफ्तारी करने में जुट गई है।
घटना की मिली जनकारी के अनुसार शादी के बाद पति द्वारा अपनी पत्नी को बात बात पर डाटा व मारा जाने लगा जिसके बाद महिला अपने पति के मारपीट से तंग आकर अपने मायके चली आई ।जिसके बाद पति उसे अपने घर ले जाने कब लिए आने लगा लेकिन इसके बाद जब पत्नी ने ससुराल जाने से माना कर दिया तो आज निर्दयी पति ने अपने पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक उसके चेहरे को खराब कर दिया।
2018 में हुई थी शादी
बताया गया कि 2018 में बक्सर जिले भिक्षु के डेरा निवास कमला तत्वा की पुत्री सविता देवी की शादी अर्जुनपुर (नियाजीपुर) निवासी वीरेंद्र तत्वा के पुत्र जगनारायण के साथ धूमधाम से किया गया था। एक साल के बाद सविता देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया जो अब डेढ़ साल की हो गई है।उसके कुछ ही दिनों बाद पति पत्नी में छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा था।जिसपर सविता देवी अपने मायके चली आयी जिसे छह महीने से पति उसे ले जाने के लिए आ रहा था।लेकिन वह ससुराल जाने के लिए तैयार नही हो रही थी।
इसी बीच आज जगनारायण तत्वा आज अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी के ऊपर तेज़ाब फेंक कर भागने लगा जिसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन तब तक वह भागने में सफल रहा
घटना तिलक राय OP की है ,इस सबंध में जब OP प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पत्नी पर पति द्वारा ही तेजाब फेंका गया है।लेकिन अभी तक थाने को किसी के द्वारा आवेदन नही दिया गया है।हालांकि पुलिस सूचना पर पहुंच मामले की छान बिन में लग गई है।