जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 9 जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के टेक्मन के डेरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे के साथ हवाई फायरिंग हुआ। जिसमें नौ लोग जख्मी हो गये।
जख्मी लोगों को आनन-फानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी लाया गया। जिसमें से 3 लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल बक्सर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर रविंद्र यादव विवादित जमीन में झोपड़ी का निर्माण कर रहे थे। उसी दौरान राजेंद्र यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर झोपड़ी लगाने से मना करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले मैं मैं तू तू होने लगी। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे पत्थर के साथ हवाई फायरिंग हुई।
जख्मी लोगों में राजेंद्र यादव के पक्ष से सोनमती देवी, विकास यादव, अर्जुन यादव, राजेंद्र यादव का नाम है। तो वही रविंद्र यादव के पक्ष से धर्मेंद्र यादव, अमन कुमार, गीता देवी, लाल मुनि देवी के साथ है। जिन 3 लोगों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया उसमें राजेंद्र यादव, लाल मुनी देवी एवं रविंदर यादव है।