ग्रामीण इलाके में गंगा आरती पर लोगों में दिखा उत्साह
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के
रामजियावन कृतयुग ग्राम गंगा घाट पर गंगा पूजन आरती का भव्य पूजन आरती समारोह पूज्य संत श्री राम चरित्र दास जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। मौके पर संत गंगा पुत्र जी, संत रामदास बाबा उपस्थित थे।
आयोजक द्वारा बताया गया कि इस चतुर्थ वर्ष के वार्षिकोत्सव पूजन आरती समारोह में कृतपुरा, लक्ष्मीपुर, रामजियावन गंज, बलुआ, कमरपुर, पोखरहां, बलिरामपुर, ठोरा आदि गांवों के ग्रामिणों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूज्य संत श्री राम चरित्र दास जी ने गंगा महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गंगा गंगा यो ब्रूयात् योजनानां शतैरपि। मुच्यते सर्व पापेभ्यो विष्णु लोक सगच्छति। अर्थात चार सौ कोस दूर से भी कोई गंगा का नाम लेकर स्नान, जलपान करता है वह भगवान् के लोक को जाता है। गंगा जी को प्रदूषण मुक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने ग्राम वासियों से गंगा मैया की साफ सफाई का आह्वान किया।
वही, उपस्थित राम दास बाबा ने कहा कि जिस दिन गंगा पृथ्वी पर नहीं रहेगी उस दिन मानव का भी विनाश हो जाएगा। गंगा हमारी माता है हम इनके संतान हैं। अंत समय में इनकी गोद में ही विश्राम मिलता है। यह हमारी सभ्यता संस्कृति की प्रतीक और धरोहर है। सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हमलोग गंगा माँ की साफ सफाई का सदा संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर मुख्य यजमान शिव गोविंद राय, गुड्डू, अभय , ललन, राजू आशीष करण, समेत विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण बंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।