जमाबंदी को आधार से लिंक करने का कार्य शुरू
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व/आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिन्दुओं की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये की सभी अंचलाधिकारी के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति, दाखिल-खारिज (विशेष रूप से अंचल स्तर पर 63 एवं 21 दिनों से ज्यादा लंबित मामलें), आधार सीडिंग (रैयत का जमाबंदी, आधार नम्बर क साथ जोड़ना), परिमार्जन (रैयत के जमाबंदी के किसी प्रकार का संशोधन कार्य), अभियान बसेरा 2 (सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन व्यक्तियों के लिए BPPHT एवं बिहार सरकार की भूमि उपलब्ध कराना), सरकारी भूमि का पोर्टल पर अपलोडिंग कार्य एवं न्यूली एडेड जमाबंदी का भूमि सुधार उप समाहर्ता के स्तर पर की जा रही सत्यापन कार्य।
सभी अंचलाधिकारी को विभाग द्वारा निदेशित दिशा निदेश के अनुरूप उपरोक्त कार्यों का निष्पादन सीमाबद्ध समय में करने का निदेश दिया गया। साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्ता को निदेशित किया गया कि उपरोक्त सभी कार्यों समीक्षा एवं अनुश्रवण अपने स्तर से करना सुनिश्चित करते हुए इससे अपर समाहर्ता बक्सर को अवगत कराया जाय। साथ ही अपर समाहर्ता बक्सर को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से उपरोक्त बिन्दुओं पर साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे
बक्सर जिला अंतर्गत कुल 577651 जमाबंदी है। इन जमाबंदियों को आधार से जोड़ना सरकार की महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल है। कुल 577651 जमाबंदियों में से 116433 जमाबंदियों को आधार से आच्छादित किया गया है। शेष को आधार से आच्छादान करने हेतु सभी राजस्व कर्मचारियों को निदेशित किया गया है कि सभी रैयतों से घर-घर जाकर आधार प्राप्ति तथा सीडिंग का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में प्रगति हेतु सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अंचलाधिकारी प्रतिदिन उक्त कार्य का समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।