18-19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुटेगा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में 17-19 आयु वर्ग के युवक-युवतियों का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण के संबंध में सरकारी एवं निजी उच्च विद्यालयों के प्राचार्य, आई0टी0आई0 एवं पोलिटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य तथा निजी कोचिंग संस्थान के संचालक के साथ समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बैठक की गई।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम के तहत 17-19 आयु वर्ग के छुटे हुए युवाओं को निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने संबंधी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें बताया गया कि 17 से 19 आयु वर्ग के अपंजीकृत छात्रों की अर्हता प्राप्त करने के लिए 01 जनवरी के अलावा, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को भी अर्हता तिथि घोषित किया गया है। अर्थात 01 अक्टूबर 2024 को 17-20 वर्ष की आयु पुरा करने वाले युवक-युवतियों की अभी से ही अग्रिम आवेदन कर सकते है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को सभी महाविद्यालय एवं +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्यों से समन्वय स्थापित कर उनके संस्थानों में अध्ययनरत 17 से 20 आयु वर्ग के अपंजीकृत छात्रों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु ऑनलाईन यथा V.S.P. एवं वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से या ऑफलाईन बी0एल0ओ0 के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण कराने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जिला अंतर्गत 17 से 19 आयु वर्ग के 30000 युवाओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु महाविद्यालय एवं +2 उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान चला कर नाम पंजीकृत करने का निदेश दिया गया। जिसमें अधिक से अधिक अपंजीकृत 17 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने का निदेश दिया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय बक्सर के द्वारा निर्गत किये गये विहित प्रपत्र में शैक्षणिक संस्थानों में 17-19 आयु वर्ग के छात्रों के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने संबंधी महाविद्यालय एवं +2 उच्च विद्यालय से सूची की माँगी की गई है, ताकि अधिक से अधिक छुटे हुए युवा मतदाता को मतदाता सूची में पंजीकृत किया जा सकें।

बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं जिला अन्तर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!