एनडीए द्वारा किया गया पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजन,निवर्तमान एमएलसी रहे मौजूद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा:- प्रखण्ड के चौबे छावनी स्थित एनडीए द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा व जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
इस दौरान निवर्तमान एमएलसी सह एनडीए प्रत्याशी राधाचरण सेठ ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों के मान सम्मान की हमेशा लड़ाई लड़ी है।और राज्य सरकार ने प्रतिनिधियों को पूरा मान सम्मान देने का कार्य भी किया है।पंचायत चुनाव में आरक्षण के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भत्ता देने का कार्य नीतीश कुमार की सरकार ने किया है।
अन्य वक्ताओं ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि हर क्षेत्र में चौमुखी विकास हुआ है, जिसका सीधा लाभ समाज के हर एक वर्ग के लोगों को मिल रहा है। समारोह की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष अमरगोंड ने की। संचालन तथा धन्यवाद कयूम अंसारी ने किया।
इस दौरान अध्यक्षता पूर्व विधयाक विजेंद्र यादव,डॉ विनोद कुमार सिंह सीनेट सदस्य,अनिल कुमार,पप्पू पटेल,सुभाष साह, सुनील कुमार,सतेंद्र लाल सिन्हा, जय प्रकाश चौबे,प्रकाश राय, संजय गोड़, रजिंद्र कुमार दुबे,श्री निवास राय, नवीन राय, शैलेन्द्र राय, बसन्ती देवी आदि लोगो ने अपना विचार रखा।जहां चौसा प्रखण्ड के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।