17 मामलों में से 6 मामलों का हुआ निष्पादन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलार्थियों द्वारा दायर द्वितीय अपील वाद की सुनवाई जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में की गई।

कुल 17 मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुडे़ पदाधिकारियों के साथ की गई। कुल 17 मामलों में से 06 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।
सुनवाई के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, डीसीएलआर डुमराव, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर, थानाध्यक्ष नगर थाना बक्सर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमराव एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement


