राष्ट्रीय खेल दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बाबा साहब अंबेडकर युवा क्लब के द्वारा सम्राट अशोक बौद्ध विहार परिसर में 100 मीटर 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद की जयंती के शुभ अवसर पर कराया गया| जिसमें प्रथम स्थान विकास यादव, राहुल कुमार द्वितीय स्थान राजकुमार, शशि यादव तृतीय स्थान अजय कुमार, दीपक कुमार रहे|
पुरस्कार वितरण में उच्च विद्यालय हेथुआ की प्रधानाध्यापिका सीमा देवी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजीव प्रकाश, समाजसेवी डॉक्टर राष्ट्रकांत शाक्य के द्वारा किया गया| प्रधानाध्यापिका सीमा देवी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद से राष्ट्रप्रेम के प्रति सीखना चाहिए की जब जर्मनी में एक बार हॉकी मैच में इतने अच्छा खेलें कि हिटलर ने कहा ने कहा तुम भारत में एक सूबेदार हो मैं तुम्हें सेना प्रमुख बना देता हूं और भारत छोड़कर जर्मनी के तरफ से खेलने का पेशकश किया गया| उन्होंने कहां की भारत मेरा देश है भारत हमें क्या दिया है यह बड़ी बात नहीं है मैं भारतीय हूं और भारत के लिए किया हूं ये बड़ी बात है|
इस मौके पर शशिकांत सिंह, अंकित कुमार, रमेश कुमार, सुजीत कुमार, बबन सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|