“हमारा स्वच्छ – सुंदर गांव” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौसा| लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज – 2 कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पवनी अंतर्गत महर्षि च्यवनमुनी आश्रम महादेवा घाट पर 10 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन एवं गांवों के सौंदर्यीकरण हेतु चल रहे “हमारा स्वच्छ – सुंदर गांव” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत की मुखिया पूनम ओझा, वार्ड सदस्यों एवं स्वच्छता दूतों के साथ झाड़ू लगाकर किया गया।इस स्वच्छता चौपाल को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि रोहित ओझा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम पंचायत के समस्त गांवों में घर – घर जा कर लोगों को अपने घर तथा गली – मुहल्ला को स्वच्छ रखने की अपील करेंगे,जिससे हमारा पंचायत स्वच्छ एवं स्वस्थ रह पाए।
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छता में देवत्व का वास होता है। स्वच्छता को हम सभी बिल्ली से प्रेरणा ले सकते हैं। बिल्ली अपने मल त्याग के बाद ढ़क देती है।इस अवसर पर पवनी पंचायत के विभिन्न गांवों के स्वच्छता प्रेमी की उपस्थिति रही।