नकली शराब व बरामद बोलेरो मामले में एक और गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गाँव से दक्षिण काँव नदी स्थित सैफनपुल के पास से नावानगर पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 25 फरवरी 22 को रात्री में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में एक उजला रंग की बोलरो गाड़ी निबंधन सं०- MP20-CA-0594 में लदी 110 लीटर स्प्रिंट (22 गैलेन) में बरामद किया गया तथा घटनास्थल से 02 व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार एवं चिन्टू कुमार को गिरफतार किया गया।
कांड के अनुसंधान में अन्य 03 व्यक्ति को गिरफतार कर जेल भेजा गया है। इस संबंध में नावानगर थाना कांड सं0 58 / 22 दिनांक 25.02.22 धारा-30 (ए) / 33 / 34 / 36/41 (1) (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिo 2018 में दर्ज किया गया हैं।
गिरफतार अभियुक्त का नाम :
वीरेन्द्र कुमार पिता ललन यादव सा० रामगहनगंज कड़सर थाना सोनवर्षा ओ०पी० जिला बक्सर तथा चिन्टू कुमार पे० भन्डोला सिंह सा० खेटिया थाना नावानगर दोनो को दिनांक 25.12.22 को गिरफ्तार किया गया ।
लल्लू कुमार पिता धनजी यादव सा०मिश्रलौलिया थाना सोनवर्षा ओ०पी० जिला बक्सर तथा विकास सिंह पे० कमला सिंह सा० पड़हरिया थाना नावानगर दोनो को दिनांक 01.03.21 को गिरफ्तार किया गया ।
सोनू साह पिता वीरा साह सा० रूपसागर थाना नावागर जिला बक्सर को दिनांक 04.03.22 को गिरफ्तार किया गया। लेकिन अभी पुलिस के चंगुल से संतोष यादव पिता स्व० बिहारी यादव सा. कड़सर थाना सोनवर्षा अभी फिरार है।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी / पुलिसकर्मी:
संजय कुमार थानाध्यक्ष नावानगर थाना, पु0अ0नि0 शिवपुकार सिंह नावानगर थाना, थाना रिजर्व गार्ड के महिला एवं पुरुष बल के जवान एवं DIU डुमराव शामिल रहे|