22 केंद्रों पर शुरू हुआ भारतीय व्यवसायिक की परीक्षा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले के 22 केंद्रों पर अखिल भारतीय व्यवसायिक की व्यवहारिक एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग की परीक्षा होगी। इसके सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था को लेकर डीएम अमन समीर ने पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया है। यह परीक्षा 8 मार्च से 12 मार्च तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित की जाएगी।

ads buxar

इस अवसर पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की दूरी तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू किया गया है| परीक्षा स्थल के 200 मीटर की दूरी पर 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों (प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/संबधित कर्मियों को छोड़कर) को एक जगह रहने पर प्रतिबंध लगाता हूँ (परीक्षार्थी के अभिभावक एवं मीडिया कर्मियों को छोड़कर)। किसी प्रकार के घातक हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध (प्रतिनियुक्त पुलिस को छोड़कर)। प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन (धार्मिक, शवयात्रा एवं शादी को छोड़कर) पर प्रतिबंध, प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध (धार्मिक, शवयात्रा, शादी एवं संबंधित स्थल को छोड़कर) तथा प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के मद्यपान एवं धूम्रपान निषेद्य करता है|

जिला में बनाये गए केंद्र

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर, शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर, सद्गुरु तकनीकी निजी आईटीआई बाईपास रोड (सनिचरा बाबा के पास) बक्सर, औद्योगिक क्षेत्र के सामने सद्गुरु औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र औद्योगिक क्षेत्र थाना बक्सर, एमके आईटीसी मित्रलोक कॉलोनी पांडेयपट्टी बक्सर, बिनोद कुमार आईटीसी चूड़ामनपुर हुखा इटारही रोड बक्सर, राजेश रंजन आईटीसी मित्रलोक कॉलोनी पांडेयपट्टी बक्सर, गौरी शंकर प्रा। आईटीआई बाय-पास रोड सानिचरा बाबा बक्सर, शिव जाक्ति प्रा। आईटीआई पास पाशु मेला चौसा बक्सर, सेंट सीताराम प्राइवेट आईटीआई हुक्का चाकरशी रोड, पीओ-सोंधीला (इटारही रोड हुक्का) बक्सर, शिव मुना प्रा। आईटीआई सरेंजा राजपुर बक्सर, सीताराम प्राइवेट आईटीआई एटी+पोस्ट-सरेंजा राजपुर बक्सर, एनआरआई प्राइवेट आईटीआई इटारही रोड गजधरगंज बक्सर, श्री दुर्गा आईटीआई प्रा। विले+पोस्ट-सांगराओं राजपुर बक्सर, श्री राम प्रा. आईटीआई चीनी मिल मौला बाबा रोड गजधरगंज बक्सर और बी.डी. प्रा. आईटीआई बिझोरा कुकुधा बक्सर में केंद्र बनाया गया है|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!