वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मोहा मन, एकांकी प्रस्तुत कर किया जागरूक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल का 24 वां स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया.जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक आर. भी.वी सिंह, उपनिदेशक उर्मिला सिंह, प्राचार्य डॉक्टर आर राघवन एवं विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इसके बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.आरंभ में गणेश वंदना छात्रा अदिति एवं कंचन ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया.

आस्था एवं रक्षा ने महाभारत के काव्य स्वरूप को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. वर्ग तृतीया के अगस्तय ने स्थापना दिवस पर अपना उदगार व्यक्त किया.वर्ग वन के छात्रों ने पिता की भूमिका पर मनमोहन की प्रस्तुत किया.अनन्या व सलोनी ने भजन गीत की प्रस्तुति दी. नर्सरी के बच्चों में परी,अद्विका, आशी, आराध्या ,रागिनी, सृष्टि ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया.वर्ग छह की छात्रा लवली एवं आराध्या ने मेरे घर राम आएंगे गीत को जीवंतता से प्रस्तुत किया.वर्ग पांचवी के अश्वनी ने देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा का गायन प्रस्तुत कर सबको झुमा दिया.

छात्रों को संबोधित कर निदेशक आर.भी.वी. सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की परिकल्पना को वर्ष 2000 में मूर्त रूप देकर स्थापना की गई थी. जिसका मूल्य उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक मूल्यों को सिंचना एवं उसे नैतिक मूल्यों में रूपांतरित करना. शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित न रहकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की परिचायक बनें. साथ ही उनमें उच्च मूल्यों की स्थापना करना जो उन्हें एक गरिमामयी और आदर्श जीवन जीने की कला में पारंगत करें. शिक्षकों से यह आह्वान किया कि प्रत्येक शिक्षक को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का वह पत्र निश्चित रूप से पढ़ना चाहिए. जिसे उन्होंने अपने पुत्र के शिक्षा के हेतु लिखा था. वह एक पत्र नहीं बल्कि शिक्षक में शिक्षा के प्रति समर्पण एवं इसके मूल सिद्धांतों का प्रतिपादन है.जिसे नैतिक रूप से प्रत्येक शिक्षक को पढ़कर स्वयं में आत्मसात कर बच्चों को इस तरह शिक्षा प्रदान करना है. विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि विद्यालय की शुरुआत एक आधारभूत उद्देश्य को लेकर हुई है.जिसे हम प्रत्येक वर्ष अपनी तमाम कोशिशो से करने की यथासंभव प्रयास करते हैं. एक सकारात्मक आशा एवं समर्पण के साथ- साथ ही हम लोग अगले वर्ष विद्यालय की स्थापना की रजत जयंती एक नए कलेवर एवं नूतन संकल्प के साथ सभी अभिभावकों एवं बच्चों, शिक्षकों के साथ मनाएंगे.

वर्ग छह, सात,आठ व नौ के बच्चों में सौरभ, पियूष,किशन राज ,आर्यन राज ,हरिओम पांडेय, अंशिका, कंचन एवं अन्य ने समाज को खासकर बच्चों की सोशल मीडिया के गिरफ्त में आने और उसके दुष्प्रभाव को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. दूसरी एकांकी ‘सिनेरियो आफ स्कूल’ था. जिसके माध्यम से वर्ग आठ के बच्चों में पंकज, रोहित ,आदित्य, नमन, अंकित एवं निर्भय पांडेय ने विद्यालय एवं छात्र के बीच असंतुलित हो रहे संबंध को रेखांकित किया. इस अवसर पर डुमराँव स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल की दूसरी शाखा एवं पाथवेज वर्ल्ड स्कूल के निदेशक डॉक्टर आर राघवन, प्राचार्य नेहा सिंह, शिक्षक एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के विनय तिवारी ने किया.अगले वर्ष सिल्वर जुबली समारोह के रूप में मनाने का निमंत्रण दिया गया. सरोज सिंह ने नए सत्र में छात्रों के लिए खासकर बच्चियों के लिए नामांकन शुल्क नि:शुल्क एवं बच्चों के नामांकन शुल्क में 50% की छूट की घोषणा की.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!