काशी विश्वनाथ की धारा पर आयोजित होगा सीताराम विवाह महोत्सव

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | भगवान भोले नाथ की पावन नगरी बनारस में श्री सीताराम विवाह महोत्सव सिय- पिय मिलन महोत्सव के 55 वां महा महोत्सव मनाया जाएगा. जिसकी सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी 29 नवम्बर से मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी 07 दिसंबर तक होगा. कार्यक्रम स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी हैं. इस महोत्सव के मुख्य कथावाचक पूज्य देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज जी होंगे. कथा कार्यक्रम 1 दिसम्बर से 7 दिसंबर हैं। वह सात दिनों तक भागवत कथा का रसापन कराएंगे.

वहीं बक्सर से श्री संपन्न श्री नारायणदास जी भक्तमाली (मामाजी) के लीला परिकरों द्वारा नौ दिनों तक सिय-पिय मिलन महोत्सव के 55वाँ महा महोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम श्री राम चरित्रदास जी महराज (मामा जी के प्रथम शिष्य) श्री सिया दीदी, श्री नरहरि दास जी (लीला व्यास) एवं समस्त लीला परिकर हैं. इसकी जानकारी समिति के मीडिया सहयोगी नीतीश सिंह ने दी।

पूज्य संत सदगुरुजनों का शुभागमन

अनन्त श्री सम्पन्न विभूषित नाभाद्वाराचार्य श्री सुतीक्षण दास जी महाराज (श्री सुदामा कुटी वृंदावन), अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित मामाजी के दुलारे श्री ब्रम्ह स्वरूप ब्रहम्बारी जी महाराज राजस्थान), अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित पूज्य श्री विशालदास जी महाराज (उज्जैन मध्यप्रदेश), अनन्त श्री विभूषित श्री सम्पन्न श्री गौतम बाबा सरकार प्रेम सरोवर (बरसाना धाम, वृंदावन), अनन्त श्री विभूषित की हरिशंकर दास वेदांती जी महाराज (जयपुर, राजस्थान), श्री मामा जी के लाडले भांजे पूज्य श्री श्री रमेश भाई ओझा जी, श्री बक्सर वाले मामा जी के प्रथम शिष्य पूज्य संत श्री रामचरित दास जी महाराज महात्मा जी (बक्सर, बिहार), अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज( बागेश्वर बालाजी, मध्यप्रदेश) का आगमन होगा।

कार्यक्रम का स्वरूप

29 नवम्बर- गौरी शंकर विवाह लीला
30 नवम्बर – जय-विजय लीला
1 दिसंबर- श्री राम जन्म एवं बाल लीला
2 दिसंबर -श्री सीता जन्म एवं विश्वमित्र आगमन से अहिल्या उद्धार तक की लीला
3 दिसंबर- जनकपुर प्रवेश एवं नगर दर्शन लीला
4 दिसंबर -सुबह श्री सिय-पिय मिलन फुलवारी लीला एवं रात्रि धनुष यज्ञ लीला
5 दिसंबर – हल्दी मटकोर एवं बारात शोभायात्रा
6 दिसंबर – श्री सीताराम विवाह एवं
7 दिसंबर- श्री राम कलेवा के साथ 55 वां महामहोत्सव संपन्न होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!