पेड़ पर लटकता मिला अधेड़ का श’व

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिमरी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटकते हुए पाया गया। इसके बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि अधेड़ की पहचान कुछ ही मिनटों में उसकी पहचान कर ली गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पेड़ से उतार पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया। डुमरांव डीएसपी श्री राज द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया यह लगता है कि अधेड़ ने किसी अवसाद में आकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना रविवार की सुबह 10 बजे की है। गांव के बाहर बगीचे की तरफ जब लोग पहुंचे तो पेड़ से लटकते शव को देख डर गए और वहां से भागे-भागे गांव में पहुंचे। इसकी सूचना ग्रमीणों को दी। देखते देखते बगीचे के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को भी दी गई। सूचना पर सिमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान पैगम्बरपुर के जहांगीर खान 59 वर्ष के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि मृत व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है । और घटना की जांच शुरू कर दी गई है|


