देशी कट्टा और पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल व बाइक बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी शनिवार की रात होइ है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे नावानगर थाना के केसठ गांव के निवासी मुकेश चौधरी व राकेश बारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकढ़ाये व्यक्तियों का बारी बारी से तलाशी लेने पर मुकेश पटेल के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक जिन्दा गोली तथा उसके पहने हुए फुलपेन्ट के पॉकेट से एक जिन्दा गोली तथा एक बड़ा गोवाईल विदो कमानी का जिसमें वोडाफोन कम्पनी का सीम लगा हुआ बरामद हुआ। मोटर साइकिल के पीछे बैठे राकेश कुमार का तलाशी लेने पर उसके कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल मैगजिन सहित मैगजिन खोलकर देखने पर दो मिस फायर गोली तथा पहने कुर्ता के पॉकेट से एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल कम्पनी का दो सीम लगा हुआ बरामद हुआ।
बरामद हथियार गोली एवं गोवाईल के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्ततु नही किये। साथ ही बरामद मीटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 बी0आर044 ई0 2019 जिसके नम्बर प्लेट पर पुलिस का लोगों लगा हुआ था। इस संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये। जिस संदर्भ में कोरान सराय थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। काण्ड में गिरफ्तार दोनो अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान सफलता प्राप्त हुई है। दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, दो मोबाइल, कारसुत और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


