वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय सहारा अखबार ने मनाया 16 वा स्थापना दिवस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राष्ट्रीय सहारा अखबार के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्य अतिथि सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सदर ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के बाद श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान सह गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें सर्वप्रथम संस्थान की बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया ।
राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ जितेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया एवं श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रवि रंजन चौबे के द्वारा भी सभी मुख्य अतिथियों को स्वागत किया गया। संस्था के तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवम बच्चियों को एसडीओ सर के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया । वही निदेशक के द्वारा राष्ट्रीय सहारा एवं श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से एसडीओ को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय साहित्य मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी एवं संचालन वरिष्ठ साहित्यकार अरुण मोहन भारवी के द्वारा किया गया।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर वीडियो दीप चंद्र जोशी की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में जदयू राजनेता संजय सिंह ,आर्ट ऑफ लिविंग के संरक्षक दीपक पांडे, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी की भी मौजूदगी रही। सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एवम उसके उपाय के बारे में बताए गए । गोष्ठी का उदघाटन मुख्य अतिथि सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर बीडीओ दीपचंद्र जोशी,भोजपुरी साहित्य मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल त्रिवेदी,लेखक डॉ अरुण मोहन भारवी,वरिष्ठ जदयू नेता सवजंय सिंह एवं रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सबसे पहले अतिथियों ने वृक्षारोपण किया उसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वही पर्यावरण की समस्या,कारण तथा निवारण गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें सभी अतिथियों ने अपने अपने विचारों को साझा किया।मौके पर राष्ट्रीय सहारा से जुड़े संजय शुक्ला , विनय पांडे अमित उपाध्याय ललित बिहारी सुहाग अमित पांडे सहित तमाम अखबार के साथी मौजूद रहे।