हत्या या आत्महत्या : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डाउन रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। युवक की उम्र तकरीबन 35 साल है।
दरअसल युवक का शव जो रेलवे ट्रैक पर पड़ा है उससे यह चर्चा हो रही है कि युवक ने सुसाइड ने किया है। युवक का सिर्फ गर्दन ही शरीर से अलग हुआ है। इसके अलावा शरीर सही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवक की पहचान के लिए आसपास के विभिन्न थानों में उसकी तस्वीर भेजी गई है।
GRP थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि दिन में उप रेलवे स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह को सूचना दी गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पुराने फुट ओवरब्रिज से 10 मीटर पूर्व की तरफ 35 साल के अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। इसमें ग्रे कलर की टीशर्ट और पैंट पहन रखा है। सूचना के आलोक में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हालांकि युवक कहां का है और बक्सर स्टेशन पर क्या करने आया था। इसका पता लगाने में GRP लगी हुई है। तस्वीर और कपड़े के आधार पर युवक को पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।