केशव टाइम्स के एमडी को मिला राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023
वर्थ वेलनेस फाउंडेशन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव | केशव टाइम्स के एमडी व चर्चित क्राइम रिपोर्टर अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे को वर्थ वेलनेस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा 14 मई मई को पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है। हालांकि अस्वस्थता के कारण श्री चौबे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को लेने जा नहीं सके। जिसके बाद फाउंडेशन द्वारा कुरियर के माध्यम से उन्हें अवार्ड भेजा गया है।
बता दें कि पूरे साल पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए फाउंडेशन द्वारा चयनित किया गया है। केशव टाइम्स के एमडी की गिनती सूबे बिहार के तेज तर्रार क्राइम रिपोर्टरों में होती है। उन्होंने कहा कि पूरे टीम के प्रयासों के बदौलत ही उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वही एमडी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिलने के बाद केशव टाइम्स परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। केशव टाइम्स परिवार ने इस पर खुशी जताई है।
फाउंडेशन के फाउंडर हिमांशु वाजपेयी, को-फाउंडर शौम्या वाजपेयी ने कहा कि यूपी बिहार से जुड़ी खबरों पर हमारी नजर थी। जिसमें केशव टाइम्स तेजी से पूर्वांचल इलाके में अपने सटीक व निष्पक्ष खबरों से चर्चा में रहा है। जिसको लेकर एमडी को यह पुरस्कार दिया गया है।
एमडी को बधाई देने वालों में केशव टाइम्स के सम्पादक अविनाश उपाध्याय, इनपुट हेड संजय कुमार, विश्वामित्र अस्पताल के निदेश डा रजीव कुमार झा, बक्सर ब्यूरों चीफ रजनी कांत दूबे, भोजपुर ब्यूरों चीफ अमित सिंह राठौर, बलिया के ब्यूरों चिफ तिलक वर्मा, गाजीपुर के ब्यूरों चिफ अखिलानंद तिवारी, जहानाबाद के बिरेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ गप्पू, पत्रकार वरूण सिंह, प्रकाश कुमार बादल, अमर केशरी, गोलू सिंह आदि शामिल है।