बीडीओ ने दिया चेतावनी- प्रभार नहीं देने वाले पूर्व वार्ड सदस्यों पर दर्ज होगा प्राथमिकी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |सिमरी:- जिले में पूर्व वार्ड सदस्यों और उनके सचिवों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। इस बीच सिमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने आदेश पत्र जारी कर सभी पूर्व वार्ड सदस्यों को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि विभागीय आदेश का पालन न करने वाले वार्ड सदस्य और सचिवों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओ अजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव संपन्न हुए छह माह बीत चुके हैं। फिर भी प्रखंड के अधिकांश वार्डों में प्रभार का मामला अबतक फंसा है। पूर्व वार्ड सदस्याें एवं उनके सचिवों की इस लापरवाही से आजिज आकर सिमरी बीडीओ के द्वारा इस तरह कड़े रुख को इख्तियार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद पूर्व वार्ड सदस्य एवं सचिव नए वार्ड सदस्य को कागजात का प्रभार नही सौंप रहे हैं। ऐसे में सभी को अगले 6 दिनों का मोहलत दिया गया है| इस बीच जो वार्ड पार्षद अपना पदभार नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को दे देंगे उन्हें छोड़ कर बाकी अन्य लापरवाह पूर्व वार्ड सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।


