वीडियो बनाकर गाली-गलौज और धमकी देने वाला ढाई साल बाद गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- गाली-गलौज एवं धमकी देने तथा उसका वीडियो बनाकर युट्यूब पर अपलोड कर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर 19 को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गाँव निवासी नन्द कुमार तिवारी ने लिखित आवेदन देकर इटाढ़ी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराया था। इटाड़ी थाना में धारा 504/506 / 500/153/153(a) भा० द० वि० एवं 67 आई० टी० एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लग गई। लगभग ढाई साल बाद प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मारण डुमरी गाँव निवासी कपिंद्र यादव के पुत्र विमलेश यादव उर्फ विमलेश राय यादव है।
कांड उद्दभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह बक्सर के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर उक्त अभियुक्त के गोपनीय रूप से पता किया गया | तकनीकी अनुसन्धान की मदद से अभियुक्त विमलेश यादव उर्फ विमलेश राय यादव को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ के क्रम में उक्त वीडयो वायरल करते कि बात स्वीकार किया।विमलेश पर जाति विशेष कर गाली-गलौज एवं धमकी देने तथा उसका वीडियो बनाकर युट्यूब पर अपलोड कर वायरल करने का आरोप है।