विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह पुलिस पर गलत आवेदन लिख मामले की लीपा पोती करने के विरोध में एसपी-डीएसपी के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम होने देने की बात पर अड़े हुए थे।
यहां पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी। यहां आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, बाद में पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने पति ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की मां फूल कुमारी ने बताया कि मृतका राजपुर के इस्माइलपुर निवासी शर्मा यादव की बेटी मनीषा कुमारी है। साल 2021 में मुफस्सिल थाने के करंहसी निवासी मन्नारायण यादव के बेटे ब्रजेश यादव उर्फ बुधिराम यादव के साथ धूमधाम से शादी की गई थी हालांकि, कुछ दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बाद में मनीषा के ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व सोने की चेन को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसको लेकर रविवार की देर शाम विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। जबकि, इस घटना की सूचना दी गई कि उसने फांसी लगी ली है।
इस संबंध में जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन झा से बात किया गया, तो उन्होंने कहा कि पति को त्वरित करवाई करते हुए गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।