धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती, राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित करने की मांग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- सोमवार को जिलेभर में वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण कर किया गया। वक्ताओं ने उनके बताए रास्तों पर चलने तथा देश में संकट की स्थिति को देखते हुए घरों में रहने का आह्वान किया।वही, बक्सर में महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का निर्माण तथा सरकार से महाराणा प्रताप जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस घोषित करवाने के संकल्प लिया ।
महाराजा महाराणा प्रताप जयंती पर दलसागर गांव में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू मुखिया व अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसी दौरान शिवांग विजय सिंह ,राणा प्रताप सिंह, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, कतवारू सिंह, चिल्हरी मुखिया राजू सिंह , महुआर मुखिया पिंटु सिंह, मुंगाव मुखिया इन्दल सिंह, चन्दन सिंह, फाइटर सिंह, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही , रामनाथ सिंह, ठाकुर मनोज सिंह , कृष्णा सिंह, पंकज सिंह, ओम प्रकाश सिंह , शक्ति विजय सिंह , विशाल सिंह इत्यादि अतिथियों ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने जंगल में रहकर घास फूस की रोटी खाकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन स्वाभिमान व देश के मान को झुकने नहीं दिया।