केंद्रीय मंत्री के मौन व्रत के बाद महागठबंधन नेताओं ने धोया बाबा साहब की प्रतिमा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| किसान आंदोलन अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। विभिन्न दलों के नेता किसानों के दर्द बटाने आ रहे हैं। पुलिस किसान उपद्रव के बाद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बनारपुर पहुँचे थे। जहां किसानों ने विरोध किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने किसानों पर अत्याचार के विरुद्ध बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बैठकर 24 घंटे का मौन व्रत रख लिया।
मौन व्रत किए जाने के बाद महागठबंधन नेताओं ने इनकी प्रतिमा को धोकर शुद्धिकरण किया। सरकार में शामिल राजद, जदयू और माले के नेताओं के द्वारा एक नई तरह की सियासत शुरू की गई। सांसद का मौन व्रत खत्म होने के बाद राजद-जदयू के जिलाध्यक्ष के साथ ही वाम नेता तथा पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह के नेतृत्व में तमाम नेताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को धोया। तत्पश्चात उन पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उनका कहना था कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बैठे सांसद केंद्रीय मंत्री हमेशा झूठ बोलते हैं। ऐसे में बाबा साहब की प्रतिमा दूषित हो गई है। ऐसे में बाबा साहब की प्रतिमा को धोया गया है।