अद्भुत नजारा के साथ दिखी महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की बारात
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। भगवान शिव की आराधना के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की कतार दिन भर लगी रही। शिवालयों में जाकर श्रद्धालु शिवलिंग का दर्शन व जलाभिषेक किए तथा मनोकामना पूरी होने के लिए विशेष पूजा-अर्चना किए।
साथ ही विभिन्न कमेटियों ने शिव बरात की शोभायात्रा निकाली तथा गौरी-शंकर की शादी रचाई गई। शिव की बारात में भूत-प्रेत के वेश में बच्चे बाराती बने थे। डीजे व गानों की धुन पर ये बाराती झूम रहे थे। हर जगह सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गए थे। झांकियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी नगर भ्रमण में थे।
नाथमंदिर, रामेश्वरनाथ मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, पतालेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालुओंकी काफी भीड़ देखी गई|
शिव जी की बारात में आगे आगे शंकर पार्वती जी का रथ इसके पीछे राम, लक्ष्मण व हनुमान, महिसासुर, रावण, ब्रह्मा, कृष्ण-राधा, विष्णु-लक्ष्मी आदि की झांकीयां शामिल थी। साथ ही भूत प्रेत व राक्षसों की जमात थी|
बारातों के साथ गाजे-बाजे की आवाज सुनाई देते ही बच्चे-वृद्ध व युवक-युवतियां घरों से बाहर आकर सड़कों के किनारे खड़े हो जाते थे।बारात में घोड़ा, हाथी व ऊंटों के काफिले के बीच भक्ति गीतों की धुन पर थिरक रहे युवकों का नजारा देखते ही बनता था।