झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौगाई में अधेड़ की जान झाड़फूंक के चक्कर मे चली गई। अधेड़ तीन चार महीने से बीमार था। परिजनों ने पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया, लेकिन कुछ दिन बाद डॉक्टर की सलाह मनाने के बाद झाड़फूंक करने लगे। जिससे अधेड़ की बीमारी दिन पर दिन बढ़ने लगी। कुछ स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो अधेड़ को आनन-फानन में आज बक्सर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से रेफर कर दिया गया। जिसे पटना लेकर जाने के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार चौगाई निवासी गंगा मुसहर 50 वर्ष, पिता राजा राम घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। मौत के बाद अपने पीछे तीन बेटे और एक पत्नी को छोड़ गए है। पत्नी ने बताया गया कि काफी दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। हाथ पैर भी फूल रहे था। कुछ दिन चौगाई सरकारी अस्पताल से इलाज चलता था। तो राहत थी उसके बाद फिर बीमार पड़ जाते थे। जिसके बाद कुछ लोगों की सलाह पर झाड़फूंक कराया जाने लगा।
संबंध में डॉक्टर राजेश मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षा और जागरूकता के कमी के कारण झाड़फूंक के चक्कर मे लोगों की जाने जा रही हैं। किसी की तबीयत खराब हो तो झाड़फूंक के चक्कर मे ना पड़ें।
इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष रवि कांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है, तो आगे करवाई की जाएगी।