2 करोड़ की शराब को किया गया विनिष्ट
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शुक्रवार को शहर के बाजार समिति परिसर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में जिला अंतर्गत बक्सर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त (विभिन्न थानों से प्राप्त) लगभग 20,000 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.75 करोड़ से अधिक है, का विनष्टीकरण कराया गया।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग और जिले के समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश से सटे थानों द्वारा लगातार जाँच किया जाता है और हर महीने करोड़ों रूपये की शराब पकड़ी जाती है। जिन्हे विनिष्टीकरण किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लगभग 20,000 लीटर शराब जिसमे उत्पाद विभाग से 18000 लीटर शराब एवं डुमराव अनुमंडल के विभिन्न थानों से 2000 लीटर शराब क) विनष्टीकरण किया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, बक्सर उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा एवं अन्य उपस्थित रहे।