चार साल बाद गिरफ्तार हुए शराब तस्कर, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,डुमरांव | जिला रमोसर गांव 4 साल बाद तस्कर को पकड़ जेल भेजा गया। 2018 में एक बोलेरो पिअकप में भारी मात्रा में अवैध शराब के जप्त की गई थी। लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहा। लेकिन सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अभ्युक्त तस्कर को पकड़ जेल भेजने की तैयारी में है । वही एक और तस्कर गुपुत साह को शराब के साथ पकड़ जेल भेजा गया है।
मामला जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र का है। 2018 में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनवर्षा की तरफ शराब से लदी एक बोलेरो पिकअप जा रही है। सूचना की पुष्टि को ले उस समय के थाना प्रभारी द्वारा नावानगर सोनवर्षा सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया जाने लगा। तभी एक सफेद रंग की पिअकप को हाथ देने पर वह पहले पिअकप लेकर भागा लेकिन पकड़े जाने के भय से पिकअप सड़क पर छोड़ भगा गया। जिसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई थी तभी से पुलिस रमोसर गांव निवासी राजेश यादव पिता कन्हैया यादव की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी जो 4 साल बाद पुलिस के हाथ लगा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय थानाक्षेत्र के समोशर गाँव के निवासी राजेश यादव, पिता कन्हैया यादव वर्ष 2018 में 8500 लीटर शराब के साथ जब्त की गई बोलेरो पिकअप के केस में अभियुक्त है।