पुलिस पर हमला करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |नैनीजोर से एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में ब्रम्हपुर पुलिस को सफलता मिली है। यह तस्कर ऐसा था जो शराब तस्करी के लिए जिले के डुमरांव अनुमंडल के DSP पर 2020 में तो 2022 में पकड़ने गये सिपाहियों पर हमला कर भगाने में सफल रहा। जिसके बाद से ही पुलिस इसको गिफ्तारी के लिए दर्जनो बार इसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी।लेकिन यह पुलिस की गिरफ्त से भगता रहा।
ब्रम्हपुर प्रखण्ड के ललन जी डेरा निवासी कुख्यात तस्कर चंदन नोनिया है।चन्दन नोनिया सहित इसके परिवार ने पहली बार 27 अगस्त 2020 को डुमरांव के तत्कालीन DSP केके सिंह के नेतृत्व में चंदन नोनिया के घर पर ब्रह्मपुर पुलिस छापेमारी करने गई थी। इसके घर को चारों तरफ से घेर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी तभी पथराव करते हुए वहां से भाग गया।जिसमे DSP तो बाल बाल बच गए।लेकिन पुलिस के दो जवान जख्मी हुए थे।
उसके बाद 10 सितम्बर 2022 ललन जी डेरा गांव पर शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर तस्करों ने फिर से लाठी डंडों और इंट-पत्थरों से हमला कर दिया।
ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस नैनीजोर में शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर पहुंची हुई थी।तभी पुलिस को देख चन्दन नोनिया भागता हुआ दिखाई दिया।जिसका कुछ दूर पीछा करते हुए पकड़ लिया गया|