अवैध रेलवे टिकट के साथ दो गिरफ्तार, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- रेलवे टिकट की दलाली करने वाले दो दलालो को पुलिस ने एक को नावानगर और दूसरे को दंगौली से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। दलालों के पास से रेलवे का ई- टिकट, दो लैपटॉप और दो प्रिंटर बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ के द्वारा केसठ बाज़ार नावानगर में ए टू जेड ऑनलाइन सेंटर में छापेमारी की गई। जहा से कुल 22 ई टिकट और 200 यात्रा की गई टिकट बरामद हुआ। वही अवैध टिकट दलाल सह संचालक एमडी अजय अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
वही एक लैपटॉप और एक प्रिंटर को बरामद किया गया। और दूसरी ओर दंगौली में छापेमारी किया गया। जहां से शिवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से सात पुराना इस्तेमाल किया हुआ टिकट बरामद हुआ। जिसके पास से भी एक लैपटॉप और प्रिंटर बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि एमडी अजय अंसारी रेलवे का अधिकृत दलाल हैं।इसकी जनकारी आरपीएफ सन्स्पेक्ट ने दिया।


