गोकुल जलाशय व लाइट एंड साउंड का होगा विकास
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला अंतर्गत विकास की योजनाओं के चयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बक्सर कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

बैठक में चक्की एवं सिमरी में टोपो लैंड का सर्वेक्षण कराने, ज्ञानेश्वर मिश्रा पुल से एनएच 84 को जोड़ने के लिए स्थल चयन, रामरेखा घाट सौंदर्यकरण, गोकुल जलाशय, हिरन सेंचुरी, नवरत्न गढ़ का किला एवं बक्सर नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न सड़कों की मरम्मती एवं चौड़ीकरण, लाइट एंड साउंड और अन्य योजनाओं के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बक्सर जिला अंतर्गत विकास के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारी को इसके संबंध में अविलंब प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर उप विकास आयुक्त बक्सर जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


