अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ आक्रोश मार्च, चौक पर किया पुतला दहन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|बक्सर:- सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया।
आक्रोश मार्च स्थानीय चौक से ठठेरी बाजार, पी पी रोड, रामरेखा घाट होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचा। जहां बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला दहन किया गया।इस आक्रोश मार्च में स्थानीय एवं शहर के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। वही, भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया।
घर में घुसकर दे रहे एफआईआर की धमकी
आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामजी सिंह ने कहा कि आए दिन बिजली विभाग के अधिकारी अपने मानवबल के माध्यम से शहर में धन उगाही कर रहे हैं। जिस घर मे सिर्फ महिलाएं होती हैं उस घर मे बिना वजह से घुस कर उनको मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। सुविधाएं दुरुस्त करने की जगह भोली- भाली जनता से एफआईआर के नाम पर अवैध धन वसूली धड़ल्ले से की जा रही है। अगर अधिकारी सही रवैया नही अपनाते हैं तो आगे बिजली विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की घोषणा की।
आक्रोश मार्च में भरत चौधरी, हीरो जैक्सन,राजेश शर्मा, धीरेंद्र चौधरी, विवेक चौधरी, पप्पू जी, कन्हैया यादव, श्याम जी वर्मा, मुरारी मिश्रा,कार्तिक, दीपक, राजू भाई, टिंकू जी, गोरख जी, ललक समेत और अन्य लोग मौजूद थे