हंगामा करना पड़ा महंगा, उप मुखिया समेत 11 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा:- शनिवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा और पिकअप चालक को बंधक बनाना उपमुखिया समेत कई ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सोमवार को बनारपुर उपमुखिया अजय चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौकीदार के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना में हंगामा करने वाले मामले में गांव के 12 नामजद के साथ 25 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। इसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव निवासी मुन्ना राम का 5 वर्षीय पुत्र राकेश राम पिकअप के टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पिकअप को जब्त कर चालक को बंधक बना दुर्व्यवहार किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। जहा ग्रामीणों द्वारा चालक को छोड़ने से माना कर दिया था। जिसके बाद देर रात मुफस्सिल थाने के साथ आधा दर्जन थाने की पुलिस एक साथ छापेमारी कर 11 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके बाद सोमवार को इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाला पंचायत के उपमुखिया अजय चौधरी व सरपंच के ससुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, साथ पिअकप को जब्त कर थाना लाया गया है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद हंगामा करने और दुर्व्यवहार करने वाले को चिन्हित 12 युवकों अजय चौधरी, नन्द किशोर चौधरी, प्यारेलाल राम, कलेक्टर राम, श्रवण राम, विकास राम, विजय राम, उमेश कुमार राम, रमेश राम, अमिताभ कुमार, राजीव रंजन, धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई।