साइवर कैफे के आड़ में कर रहा था रेल टिकट की दलाली,दो गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आरपीएफ ने धनसोई बाजार में दो साइवर कैफे में छापेमारी करते हुए दो रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही रही थी धनसोई बाजार में दो साइबर कैफे में अवैध रूप से रेल टिकट बनाकर अधिक पैसे में बेच रहे है।

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ रेकी कर जानकारी जुटाई और टिकट बनवाने के नाम पर दोनों दुकानदार को गिरफ्तार कर ली। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी धनसोई के विशाल कुमार के पास से 01 अदद अग्रिम यात्रा टिकट व एक अदद पूर्व में उपयोगिता टिकट, प्रिंटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर व नगद 860 रुपए और 02 मोबाइल और दूसरे दुकानदार अविनाश प्रसाद के पास से एक अदद अग्रिम रेल यात्रा टिकट, 05 पूर्व में उपयोगिता टिकट, 01 लैपटॉप, प्रिंटर, मॉनिटर, सी.पी.यू. 02 मोबाइल बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि अविनाश रेल का अधिकृत एजेंट भी है। लेकिन, वे निजी आई.डी पे टिकट बुक कर उसे अधिक रुपए में बेच रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों को अवैध रूप से रेल टिकट बनाने और बेचने के जुर्म में जेल भेज दिया गया है।


