कांवरियों से भरी पिकअप पलटी, आठ जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव। नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर पेट्रोल पंप के समीप आरा-बक्सर मुख्य पथ पर रविवार की दोपहर कांवरियों से भरी पिकअप पलट गयी। पिकअप सवार आठ कांवरिया जख्मी हो गये।
गंभीर रुप से जख्मी पांच को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को बनारस रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार उतरप्रदेश से पिकअप पर सवार करीब 18 कांवरिया देवघर जा रहे थे। कुछ लोग पिकअप के हूड पर भी बैठे हुए थे। घायलों ने बताया कि अचानक पिकअप में तेज कंपन हुआ और पिकअप बीच सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में आठ कावरिया जख्मी हो गये।
घायलों में यूपी के सियाढ़ी गांव का मयंक कुमार, कृष्णा राजभर, अमन राजभर, संजीव गोंड़ और देवेन्द्र प्रजापति को बक्सर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया।तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है| घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनस्थल पर पहुंच कर इलाज के लिए भेज दी|