नगर पंचायत क्रिकेट प्रीमियम लीग पर कृष्णापुरी की टीम ने जमाया कब्जा
108 रन का दिया था लक्ष्य,सिकरौल की टीम 106 रन में ही ऑलआउट
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- प्रखण्ड स्थित चौसा नगर पंचायत क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइलन मैच सिंकरौल बनाम चौसा कृष्णपूरी के बीच खेला गया।जिसमे कृष्णापुरी की टीम विजयी हो प्रीमियम ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।इस मैच की अध्यक्षता अर्जुन यादव द्वारा किया गया।

जिसका उद्घटान चुन्नी पँचायत के पूर्व मुखिया कैप्टन विष्णु सिंह द्वारा किया गया।वही इस फाइनल मैच में मुख्यातिथि के रूप में राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव मौजूद रहे।जहां कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला व अंगवस्त्र दे सम्मानित किया गया।
बता दे कि नगर पंचायत क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा।पूरा खेल मैदान खेल प्रेमियों से भरा रहा। सिंकरौल बनाम चौसा कृष्णपूरी के बीच खेले गये फाइनल मैच में सिकरौल की टीम पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।जिसमे चौसा कृष्णपुरी की टीम ने सिंकरौल को 108 रन का लक्ष्य दिया। बदले में सिंकरौल की टीम 15 ओवर में 106 रन ही बना पाई।इन तरह से कृष्णपुरी चौसा की टीम विजयी हो प्रीमियम कप पर अपना कब्जा जमाने मे कामयाब हो गये। इस दौरान मैन ऑफ द मैच के रूप में अभिषेक कुमार तो मैन ऑफ द सीरीज से प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया।
वही पूरे मैच के दौरान अम्पायर के रूप में नीतीश कुमार, संजीत यादव की भूमिका सराहनीय रही।इस मैच का लाइव उद्घोषक का कार्य अमित यादव द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सलाहकार हरेराम सिंह, रामनगीना सिंह, दीनदयाल दुबे ,साकिब अंसारी ,योगेश्वर गिरी ,पोला राय सहित सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।


