झोले में रखकर खेत में फेंक दी कलयुगी माँ ने नवजात शिशु
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, धनसोई |स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखापुर बधार में एक नवजात शिशु को जिंदा झोले में रखकर खेत में फेंकने का मामला सामने आया है। थैले में वो कपड़ों के नीचे दबा हुआ था। आसपास के लोग जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्हें बच्चे के सोने और थैले से हरकतें होती दिखी। जैसी ही वो पास गए और उसे खोला तो उनके होश उड़ गए। थैले में एक नवजात था।
आसपास के लोगों ने बताया कि यह किसी बिन ब्याही मां की करतूत हो सकती है। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि सूचना मिली है। जांच करवा रहे हैं। वहीं, बच्चे को खेत से उठाकर ले जाने वाली महिला के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।दरअसल, सुबह जब लोगों ने थैले में हरकत देखी तो उन्हें पहले लगा किसी जानवर के बच्चे को बंद कर यहां फेंक दिया गया है। पर जैसे ही नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी लोग भागकर थैले के पास पहुंचे और उसे खोला। किसी ने एक दिन के नवजात को थैले में रख खेत में फेंक दिया था।