श्रावण मास और बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अनुमंडल कार्यालय में आगामी बकरीद पर्व और श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए बक्सर शहर और संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु अनुमंडल शांति समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई।

उक्त बैठक में आगंतुक शांति समिति सदस्यों ने पिछले वर्षों में इन अवसरों पर किए जाने वाले प्रशासनिक एहतियात से सभी को अवगत कराते हुए बकरीद पर्व एवं श्रावण मास में प्रत्येक रविवार को जलभरी से लेकर सोमवार को जलाभिषेक तक होने वाले प्रत्येक संभावित समस्याओं पर विचार करते हुए उनके समस्याओं के निवारण हेतु अपने राय जाहिर किया।

बक्सर अनुमंडल के गंगा नदी के भीड़ भाड़ वाले घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, बांसबल्ली से घाटों की बेरिकेटिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चलंत शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था एवं बकरीद के अवसर पर नमाज पढ़ने और लोगों के आपस में मिलने-जुलने एवं उपहारों के आदान प्रदान के तौर तरीकों के समीक्षा के साथ अन्य सुसंगत विषयों पर बातचीत हुई।अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी समुदाय के व्यक्तियों से शांति, सदभाव रखने की अपील की गई। शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कारवाई से निपटने की बात कही गई।

इन महत्वपूर्ण विषयों से इतर शहर सौंदर्यीकरण पर अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए, पीपरपांती रोड में सड़कों के किनारे हुए बैरिकेडिंग एवं पूरे शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था को वन वे करने की योजना पर सदस्यों ने अपने विचार रखे ।उक्त बैठक में अनुमंडलाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!