यात्री वाहनों में आपातकालीन बटन को किया गया अनिवार्य
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सड़क हादसे व अन्य आपात स्थिति में सार्वजनिक यात्री वाहनों पर यात्रा करने वालों को तत्काल मदद मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने यात्री वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) व आपातकालीन बटन को अनिवार्य कर दिया है। इसे एक सितंबर से अनिवार्य किया गया है।

परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ने डीटीओ को पत्र लिखकर सभी यात्री वाहनों में वीएलटीडी अनिवार्य करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में वाहन डीलरों को वीएलटीडी व आपातकालीन बटन के साथ गाड़ी बेचने का निर्देश दिया गया है। एक सितंबर से इसके बगैर यात्री वाहन नहीं चल सकेंगे। यात्री वाहनों में लगे वीएलटीडी व आपातकालीन बटन की जांच के बाद कंट्रोल कमांड सेंटर से निगरानी के लिए डेटा फीड होगा। डीटीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। वाहन में लगे दोनों उपकरण की जांच कमेटी करेगी।
कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी वाहनों की निगरानी
वीएलटीडी के माध्यम से आपात स्थित की जानकारी कंट्रोल कमांड सेंटर को दी जायेगी। इसके लिए जिले में कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित होगा। बस, टैक्सी व ऑटो में लगने वाले वीएलटीडी व आपातकालीन बटन का डेटा फीड किया जायेगा। वाहनों का डेटा इस सेंटर में फीड होगा। वाहनों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। आकस्मिक स्थिति में कंट्रोल कमांड सेंटर को अलर्ट मिल सकेगा।


