जनशक्ति किया संगठन विस्तार, युवा सचिव बने प्रमोद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- देश में समानता का अधिकार, राईट टू रिकॉल, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार सहित अन्य सामाजिक समस्याओं की समाधान के लिए संघर्ष के प्रति संकल्पित जनशक्ति संगठन ने अपना विस्तार का कार्य में तेजी लाई है।
इस विस्तार क्रम में बक्सर जिला का युवा जनशक्ति का जिलाध्यक्ष राजू यादव ने चौगाई गांव निवासी श्री दशरथ जी के पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ बुलबुल को कार्यालय में गमछा और प्रमाणपत्र देकर युवा मोर्चा का जिला संगठन सचिव पद पर नियुक्त किए। इनकी नियुक्ति के समय पंचायत सदस्य मोर्चा बक्सर का जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप उर्फ गोलू जी उपस्थित रहें।
बुलबुल जी के संगठन से जुड़ने से बक्सर जिला में संगठन को निश्चित ही मजबूती मिलेगी। विदित हो कि प्रमोद जी उर्फ बुलबुल जी एक सामाजिक कार्यकर्ता है और जनता में उनकी अच्छी पैठ है। वो पहले भी जनता के समस्याओं का समाधान कराते हुए अपनी पहचान समाज में बनाए हुए हैं। उनकी बक्सर जिला युवा जनशक्ति के संगठन सचिव बनने पर बक्सर जिला जनशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह व आशीष रंजन उर्फ अक्षय कुमार जिला प्रवक्ता नंदलाल पंडित , अभय यादव, अजय कुमार ओझा, कमलेश कुमार, बिरेंद्र महतो, विनोद प्रसाद सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।