अश्लील गाना बजाने पर होगी जेल, गाड़ी होगी जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- अक्सर देखा जाता है कि ऑटो, बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों में अश्लील गाना बजा रहे हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होता है।
दरअसल, वाहनों में अश्लील गाने बजाने की वजह से महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है और बिहार में आय दिन महिलाओं को इस शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश जारी किया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार, त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर ऐसा पाया जाता है कि सड़क पर परिचालन करते हुए ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा/बस/ट्रक/ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों में अश्लील गाना बजते रहते है। जिससे आम जनता को परेशानी होती है।

साथ ही सड़क पर यातायात की समस्या भी उत्पन्न होती है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को ऐसे वाहनों को MVAct की धारा 177 एवं 179 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही इस तरह के वाहनों को कम से कम 24 घण्टे स्थानीय थाना में जप्त रखने का निर्देश दिया।
Advertisement


