अपने लक्ष्य के प्रति सजग होना जरुरी : आईपीएस आनंद
आईपीएस आनंद मिश्रा ने छात्र एवं छात्राओं से किए संवाद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ ,चौसा | असम कैडर में 2011 बैच के आईपीएस आनंद मिश्रा ने चौसा बाजार में छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किये। आनंद मिश्रा ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें सफलता का मंत्र प्रदान किया|
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति सजग होना होगा। जब तक हम अपने लक्ष्य को पहचानेंगे नहीं, तब तक हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। विद्यार्थियों को चाहिए कि अपने जीवन में एक लक्ष्य तय करें और उस तक पहुंचने के लिए नियमित प्रयास करते रहें। प्रेरणा हमें खुद से लेना पड़ेगा,प्रेरणा हमें देने के लिए कोई नहीं आयेगा।
कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी नवीन तिवारी ने किया।वही इस मौके पर भारतीय सेना में कार्यरत दीपक सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति चौरसिया,हरेंद्र कुमार, धीरज , शाश्वत, सोनू दुबे मृत्युंजय भोलू , मुकुंद जी वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।