रेलवे टिकट दलालों के विरुद्ध चला सघन अभियान, 331 टिकट के साथ गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के आदेश अनुसार रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में रेलवे टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान उप निरीक्षक टीम विजेंद्र मुवाल के नेतृत्व में साथ प्रधान रंजीत सिंह एवं आरक्षि सर्वेश कुमार के द्वारा ब्रम्हपुर स्थित ओझा टूर एंड ट्रेवल्स दुकान पर छापामारी किया गया तो ओके दुकान के संचालक ब्रम्हपुर थाना के जयपुर गांव निवासी सुदामा वर्मा के पुत्र
आनंद कुमार वर्मा गिरफ्तार किया गया। उसके पास लगभग 331 रेलवे ई टिकट बरामद हुआ। उक्त टिकटों एवं सामानों को उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल द्वारा जप्त किया गया और कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर लाया गया।
रेलवे टिकट 4 लाख 27 हजार की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।