भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग का आदेश, 24 तक शैक्षणिक काम रहेंगे स्थगित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक बार फिर गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। भीषण गर्मी से पूरा जिला हीट वेव की चपेट में है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिन में 10 से 3 बजे तक सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। वहीं, अब जिले में स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। अब 24 जून तक पहली से 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे।

डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने आदेश जारी किया है। यह कहा गया है कि कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक शैक्षणिक गतिविधियां आगामी 24 जून तक बंद रहेंगी। हालांकि स्कूलों के खुलने की डेट पत्र में नहीं दी गई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि स्कूल का संचालन मौसम की स्थिति के हिसाब से किया जाएगा।
गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 16 जून तक के लिए बंद किया गया था। पिछले कुछ दिनों से 42 और 44 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के कारण जिले में गंभीर स्थिति बनी हुई है।
स्वास्थ विभाग ने लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने की सलाह दी है। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में धूप में स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की सेहत पर असर पड़ेगा। दूसरी तरफ बच्चे लू की चपेट में भी आ सकते हैं।


