गला दबाकर विवाहिता की हत्या, सास गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर निमेज गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों द्वारा दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर पहले प्रताड़ित फिर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वालों द्वारा इसकी सूचना ब्रह्मपुर पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सास को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। वहीं ससुराल के अन्य लोग फरार है।
मिली जनकारी के अनुसार घटना कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरिंयाव गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद अपनी बेटी कुसुम कुमारी (20 वर्ष) की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी वशिष्ट प्रजापति के पुत्र शक्ति प्रसाद (23 वर्ष) के साथ 28 फरवरी को की थी। 29 फरवरी को दूल्हे के साथ बेटी कुसुम की विदाई की।
आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही बेटी को छोटी-छोटी बात को लेकर परेशान किया जाने लगा।मृतिका के पिता सुरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में वाशिंग मशीन, सोफा सेट की डिमांड करने लगे, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनकी डिमांड पूरा नहीं कर पा रहे थे। जिसके लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा।
थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टता युवती की गर्दन दबने से मौत प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट कहा जा सकता है।