नामांकन करने जा रहे तो जान ले ये महत्वपूर्ण सूचना
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर परिषद चुनाव 2022 में नामांकन करने के इच्छुक लोगों के लिए महत्वपूर्ण सुचना जारी किया गया है|

जिनमे बताया गया है की दिनांक 17.09.2022 एवं सोमवार 19.09.2022, अब इन दो तिथियों को ही नामांकन होना शेष है जबकि अधिकान्श अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन किया जाना अभी बाकी है। ऐसी स्थिति में इन दोनो दिन नामांकन के लिए काफी भीड़ होगी।
ऐसे में अभ्यर्थियों को यह जानकारी देना आवश्यक है कि वे सभी किसी भी स्थिति में अपराह्न 03:00 बजे (15:00 hrs) तक निश्चित रूप से अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश कर जाएं। इस समय तक प्रवेश कर जाने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा चाहे इसमें जितना भी समय लग जाये।
ठीक 03 बजे (15:00hrs) अनुमंडल कार्यालय क़े गेट लॉक कर दिए जाएंगे। इसके बाद आने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।


