रेलवे लाइन के समीप मिला युवक का शव, नहीं हो सका पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमरांव| दानापुर रेलवे मंडल के डुमरांव स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताया जा रहा है। यह घटना शाम करीब 06:15 बजे स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 66 बी से पूरब तथा यांत्रिकी गेट संख्या 65 सी के बीच की है। जहां पोल संख्या 643/25-27 के बीच अप मेन लाइन के पास सिर में काफी गहरी चोट लगी एक नवयुवक की लाश पड़ी हुई थी।
इस बाबत एक स्थानीय व्यक्ति ने रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह को फोन कर इस घटना की सूचना दी । जिसके बाद राजीव ने इस घटना से ड्यूटी पर तैनात डुमरांव स्टेशन मास्टर, रेल थानाध्यक्ष बक्सर सहित स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ को अवगत कराते हुए तुरंत स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचने से पहले ही ट्रेन से गिरे नवयुवक की मौत हो चुकी थी| रेल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में ले लिया| और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया|
ट्रेन से गिरकर मृत नवयुवक आसमानी रंग का टीशर्ट तथा काले रंग का ट्राउजर पहना हुआ था । वहीं उसके गले में एक उजले रंग का गमछा भी था । जबकि उसके पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उस अज्ञात नवयुवक की पहचान हो सके| पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है|