पत्नी का गर्दन रेतने वाला पति रोहतास से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक थाना पुलिस ने दो वर्ष पूर्व गर्दन कटने से जख्मी महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी का गला काटने के जुर्म में पति को रोहतास जिले के नटवार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पीड़ित पत्नी सीमा देवी के पति रोहतास जिले के नटवार के जय प्रकाश यादव के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 के 20 नवम्बर को सारिमपुर काली स्थान के पास पुलिस ने एक गला कटी महिला को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल महिला की पहचान अगले दिन इटाढ़ी गांव के मुन्ना सिंह के पुत्री सीमा देवी के रूप में की गई थी।
परिजनों के पहुंचने के बाद डॉक्टर ने महिला को बेहतर इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। स्वस्थ होने के पंद्रह दिन बाद पीड़ित महिला ने पति समेत चार लोगो को हत्या करने की साजिश को लेकर थाना में केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी कर रही थी। लेकिन, सभी फरार बताया जा रहा था। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी की हत्या करने की कोशिश में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।