रेलवे ट्रैक पर चलना पड़ा भारी, ट्रेन के चपेट में आया युवक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | इटाढ़ी गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का दोनो पैर कट गया।सूचना पर गस्ती कर रहे है ST/SC थाना और मुफस्सिल चौकी की पुलिस युवक को आनन फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया।युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जनकारी के अनुसार पटना फुलवारीशरीफ निवासी संतोष कुमार किसी काम से बक्सर आये थे। गुरुवार को को घर लौट रहे थे।जिसके लिए वे इटाढ़ी रोड़ स्थित रेलवे फाटक से ट्रैक पकड़ बक्सर स्टेशन पर जा रहा था।तभी तेज रफतार में ट्रेन को आते देख ट्रैक पार करते समय लड़खड़ा के गिर गया। जिससे युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया।
GRP प्रभारी द्वारा बताया गया कि सूचना हमलोगे बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे थे।युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई।साथ ही युवक रेफर करने पर उसे एम्बुलेंश पटना PMCH के लिए भेज दिया गया।